मनेंद्रगढ़ वनमंडलाधिकारी की मनमानी से वन परिक्षेत्र केल्हारी में दूसर अधिकारी बना प्रभारी, मामला पहुँचा कोर्ट
मनेंद्रगढ़ वनमंडलाधिकारी की मनमानी वन परिक्षेत्र केल्हारी में दूसरे अधिकारी को बनाया गया प्रभारी, मामला पहुँचा कोर्ट Home / अपराध अपराध छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़ वनमंडलाधिकारी की मनमानी से वन परिक्षेत्र केल्हारी में दूसर अधिकारी बना प्रभारी, मामला पहुँचा कोर्ट October 8, 2023 2 minutes read रिपोर्टर- निलेश तिवारी एमसीबी/ मनेंद्रगढ़ वन मंडल की कहानी भी अजीब है जहां रेंजर मोटी रकम से अपने उच्च अधिकारियों को आए दिन खुश करते नजर आते हैं वही हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है अभी हाल में ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों की और से स्थानांतरण का लिस्ट जारी किया गया साथ ही इस स्थानांतरण में भी मोटी रकम देकर मनमाने रेंज मैं अपनी पद स्थापना करने का खेल चलता है वहीं आश्चर्य की बात है कि अभी चंद महीने पहले वन परिक्षेत्र केल्हारी में नये रेंज अधिकारी के रूप में दुलाल साय की पदस्थापना की गई आश्चर्य की बात है कि महीना भी नहीं बीता था फिर से मनमाने रेंज को हासिल करने का खेल शुरू हो गया जहां वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी के अवकाश लेकर अपने ग्रह ग्राम गए हुए थे ऐस...